ग्लोबल सप्लाई में चिंता के चलते, क्रूड की कीमतों में बढ़त

नई दिल्ली : जहाँ एक तरफ आज के बाजार में ग्लोबल सप्लाई को लेकर हर दिशा में चिंता का माहौल देखने को मिल रहा है. तो वहीँ यह बात भी सामने आ रही है कि इसके साथ ही क्रूड की कीमतों में भी बढ़त नजर आई है. जी हाँ, साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इस बढ़त के साथ क्रूड 6 महीने के ऊच्चतम स्तर पर पहुंचने में कामयाब हो गया है.

इसके साथ ही यह भी सुनने में आया है कि नायमैक्स पर क्रूड का भाव 1 फीसदी से अधिक की मजबूती के साथ 48 डॉलर के पार पहुँच गया है. तो वहीँ यह भी बताया जा रहा है कि ब्रेंट पर यह 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 49 डॉलर के ऊपर पहुँच गया है.

इसके साथ ही जानकारी में यह बात भी सामने आई है कि सोने की कीमतों में भी मजबूती का रुख बना हुआ है. बता दे कि कॉमेक्स पर सोने को 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 1280 डॉलर के आसपास देखा जा रहा है तो वहीँ चांदी 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 17 डॉलर के पार देखने को मिली है.

Related News