क्रूड में मजबूती और सोने-चांदी में कमजोरी का दौर

नई दिल्ली : आज के बाजार के साथ ही फिर से वैश्विक बाजार में मजबूती का दौर देखने को मिला है. बताया जा रहा है कि आज के बाजार में क्रूड ऑयल में फिर से तेजी देखी गई है. बता दे कि इस दौरान नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड में 1.75 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है और इसके साथ ही इसकी कीमत 37.9 डॉलर पर पहुँच गई है.

जबकि साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि ब्रेंट क्रूड की क़यामत 0.5 फीसदी से भी अधिक की बढ़ोतरी के साथ 40 डॉलर के पार पहुँचने में कामयाब हुई है. इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि घरेलू बाजार के अंतर्गत एमसीएक्स पर क्रूड में 2.5 फीसदी की मजबूती नजर आई है और इसके साथ ही यह 2,540 रुपए पर पहुँचने में कामयाब हो गया है.

मार्केट से ही यह बात भी सामने आ रही है कि इस दौरान सोने में कमजोरी का रुख नजर आ रहा है. देखा जा रहा है कि एमसीएक्स पर सोना 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 28,990 रुपए पर पहुँच गया है और वहीँ चांदी 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 36,280 रुपए पर आ गई है.

Related News