वायदा कारोबार में कच्चे तेल की कीमत मजबूत

नई दिल्ली : आज के एशियाई बाजारों से सकारात्मक रुख सामने आया है, जिसके चलते सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली को अंजाम दिया है. इसके कारण ही आज वायदा कारोबार में कच्चे तेल की कीमत 2.48 फीसदी की तेजी के साथ 3,269 रुपए प्रति बैरल पर पहुँच गई है.

इसके साथ ही यह भी बता दे कि एमसीएक्स में कच्चे तेल के जून डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 79 रुपये या 2.48 फीसदी की मजबूती के साथ 3,269 रुपए प्रति बैरल पर पहुँच गई है, यह भी बता दे कि यहाँ 4,138 लॉट के लिए बिज़नेस किया गया है. इसी तरह कच्चे तेल के जुलाई महीने के डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 78 रुपये या 2.40 फीसदी की तेजी के साथ 3,324 रुपए प्रति बैरल हो गये, यहाँ पर 1,904 लॉट के लिए कारोबार हुआ है.

मामले में बाजार विश्लेषकों का यह बयान सामने आया है कि डॉलर में कमजोरी आने के कारण एशियाई कारोबार में कच्चा तेल कीमतों में तेजी आई है. और इसके साथ ही सटोरियों की ताजा लिवाली भी इसकी एक मुख्य वजह रही है.

Related News