सुबह के साथ क्रूड में गिरावट

नई दिल्ली : आज कारोबारी हफ्ते की शुरुआत के साथ ही कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का रुख देखने को मिला है. बताया जा रहा है कि जहाँ एक तरफ डॉलर में मजबूती बनी हुई है तो वहीँ कच्चे तेल की सप्लाई में भी बढ़ोत्तरी हुई है. जिस कारण यह दबाव देखने को मिला है.

आज के बाजार में क्रूड में गिरावट क्रूड स्टॉक के 5 साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के संकेतों के बाद देखने को मिली है. इसके साथ ही यह भी सुनने में आया है कि वैश्विक बाजार में ब्रेंट क्रूड 14 सेंट की गिरावट के साथ 48.58 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बिज़नेस कर रहा है.

तो वहीँ यह भी बताया जा रहा है कि डब्लूटीआई क्रूड 25 सेंट की गिरावट के साथ 48.16 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुँच गया है. इसके अलावा एमसीएक्स पर कच्चे तेल को 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 3254 रुपए प्रति बैरल के स्तर पर बिज़नेस करते हुए देखा जा रहा है.

Related News