2,939 रु के स्तर पर पहुंचा कच्चे तेल का वायदा भाव

आज के कच्चे तेल का वायदा कारोबार तेजी के साथ आगे बढ़ता हुआ देखा गया है. इसके साथ ही जानकारी देते हुए यह भी बता दे कि आज के कच्चे तेल का वायदा 0.69 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,939 रुपये प्रति बैरल पर पहुँचने में कामयाब हो गया है. जबकि तेल के इस रुख को लेकर यह कहा जा रहा है कि यह मजबूती एशियाई बाजारों में सकारात्मक रूझान के बीच लिवाली बढऩे के कारण नजर आई है.

जानकारी में ही यह बात भी सामने आई है कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई माह की डिलीवरी वाले अनुबंध के लिए कच्चा तेल को 1449 लॉट के लिए बिज़नेस करते हुए देखा गया है और यहाँ 20 रुपये की मजबूती नजर आई है.

जिसके चलते कच्चा तेल 2,939 रुपये प्रति बैरल के स्तर पर पहुँच गया है. जबकि साथ ही जून माह की बात करें तो यह भी बता दे कि जून के महीने की डिलीवरी वाले अनुबंन्ध के लिए 52 लाट के बिज़नेस में 18 रुपये की मजबूती नजर आई है और यह 3011 रुपये प्रति बैरल पर पहुंचने में कामयाब हुआ है.

Related News