चांदी में उछाल, क्रूड में गिरावट

नई दिल्ली : मांग बढ़ने के अनुमान से सी ग्लोबल मार्केट में चांदी में उछाल आ गया. चांदी 1.5 फीसदी उछलकर दो साल के उच्च स्तर पर पहुँच गई. सोने में भी तेजी का रुख कायम रहा. घरेलू बाजार में सोना 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 31830 रुपए पर पहुँच गया, जबकि चांदी दो फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 48455 पर पहुँच गई. कॉमेक्स में सोना 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ 1370 डॉलर पर पहुँच गया.

उधर, नायमेक्स पर क्रूड का दाम 45 डॉलर के भी निचे का स्तर छू गया. ब्रेंट में 46 .5 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है जो 6 माह का सबसे निचला स्तर है. घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर क्रूड 0.7 फीसदी गिरकर 3040 रु. पर आ गया है. नेचुरल गैस में एक फीसदी की बढ़त हुई है. 190 पर कारोबार हो रहा है.

बेस्ट मेटल्स में ए ल्युमिनियम 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 110 पर पहुँच गया है. कॉपर में भी डेढ़ फीसदी की उछाल दर्ज की गई है. कीमतें 325 पर पहुँच गई है. जिंक भी 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 145 पर पहुँच गया. निकल 680 पर कारोबार कर रहा है.

Related News