क्रोएशिया ने शरणार्थियों के लिए खोली अपनी सीमा

जगरेब. क्रोएशिया ने सर्बिया से लगी हुई अपनी सीमा को शरणार्थियों के लिए पूरी तरीके से खोल दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जब यह सीमा इन शरणार्थियों के लिए नही खोली गई थी तो तकरीबन तीन हजार के आसपास यह शरणार्थी सर्बियाई सीमाई गांव बर्कासोवो में बारिश, ठंड और गीले मौसम की मार से दो चार हो रहे थे. वहीं इस पर चिंता व्यक्त करते हुए संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) ने कहा है की बहुत से शरणार्थी अभी भी सीमा पर नरकीय जीनव जीने पर मजबूर है.

आपको बता दे की अधिकतर सीरिया, अफ्रीका और अफगानिस्तान के शरणार्थियों द्वारा जर्मनी, स्वीडन और अन्य यूरोपीय देशों में शरण ली हुई है. यूएनएचसीआर की प्रवक्ता मेलिता सुंजिक ने अपने एक बयान में कहा है की इस दौरान सीमा में प्रवेश करने वाले बहुत से शरणार्थियों में बच्चे विकलांग व बीमार व्यक्ति सम्मिलित है. जो की कीचड़ व दलदल में फंसे हुए थे.   

 

Related News