क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने किया क्लब छोड़ने का एलान

नई दिल्ली: पुर्तगाली स्टार फुटबॉल खिलाडी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने क्लब छोड़ने की इच्छा ज़ाहिर की है. रोनाल्डो अपने ऊपर लगाई गई चोरी की घटना से काफी आहत है, याद हो आपको कुछ दिनों पहले  रोनाल्डो पर स्पेन की सरकार ने 1.47 करोड़ यूरो की कर चोरी का आरोप लगाया था. जिसकी वजह से अब रोनाल्डो किसी दूसरे देश में जाकर किसी अन्य क्लब के लिए खेलना चाहते हैं.

एक समाचार पत्र के अनुसार रोनाल्डो  का मानना है कि वैसी रक्षा नहीं जैसी उसे करना चाहिए. वही स्पेनिश कर विभाग का कहना है कि, रोनाल्डो ने सोची-समझी साजिश के तहत कर चोरी की है, जो बिल्कुल गलत है. हालांकि रोनाल्डो खुद को निर्दोष बता रहे है, उन्होंने कहा कि उन्होंने स्पेन के कानून के हिसाब से ही काम किया है. इन सब बातों को लेकर रोनाल्डो काफी आहत हैं और इसी कारण वह ला लिगा में आगे नहीं खेलने का मन बना चुके हैं.

समाचार पत्र के अनुसार मैनचेस्टर यूनाइटेड, पेरिस सेंट जर्मेन और मोनाको रोनाल्डो का अगला पड़ाव हो सकता है. यह क्लब रोनाल्डो को लगभग 20 करोड़ डॉलर तक का का प्रस्ताव दे सकते हैं.

मां की एक डांट ने जसप्रीत बुमराह को बना दिया दुनिया का बेस्ट यार्कर बॉलर

एबी डिविलियर्स को पछाड़ कर कोहली बने नंबर वन

बेहद चालाक है केदार जाधव, आंखो को पढ़कर करते है गेंदबाजी

 

Related News