खेल जगत की बड़ी हस्तियों ने प्रदर्शनकारियों से की शांति की गुजारिश

हरियाणा में जाटों के आरक्षण आंदोलन के कारण बेहद तनाव पैदा हो गया है. और इसी को ध्यान में रखते हुए खेल जगत की कुछ बड़ी हस्तियों  ने चल रहे आंदोलन नहीं करने और शांति की गुजारिश की है. दरअसल भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह ने जाट आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों देश में हिंसा ना फ़ैलाने की गुजारिश की है.

इंडिया टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर करते हुए कहा कि 'सभी भाइयों से मेरी विशेष है की हिंसा त्याग दो और आपकी मांग को संवैधानिक रूप से सरकार के सामने रखो. उन्होंने यह भी कहा की 'हम रक्षक हैं, हिंसक नहीं.'

वहीं भारतीय टीम के शानदार हरफनमौला खिलाडी युवराज सिंह ने कहा भी ट्वीट करते हुए कहा की देश की सेना और खेल जगत और ना जाने कितनी चीज़ों में देश का नाम ऊँचा किया है। हमारा जोश देश के भले लिए इस्तेमाल होना चाहिए।

जाटों के आरक्षण आंदोलन की मांग को लेकर जाट आंदोलन का आज 8वां दिन है. इस तनावपूर्ण आंदोलन से अब तक 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है .

Related News