ह्यूज की मौत की जांच कराएगा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के मैदान पर खेल के दौरान गेंद लगने से घायल होकर अपनी जान गवाने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलीप ह्यूज की मौत की स्वतंत्र जांच करायेगा. इसके पीछे उसका उद्देश्य यह है कि आगे से कभी मैदान पर इस तरह के हादसे न हो.

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि, "मेने फिलीप ह्यूज की मौत के समय ही कहा था कि यह अजीब हादसा है. हम नहीं चाहते है कि भविष्य में फिर ऐसा हादसा हो. इसलिए हम मामले की स्वतंत्र से जाँच कराएंगे."

बता दे कि इस मामले की जाँच मेलबर्न के वकील डेविड कर्टेन करेंगे. सदरलैंड ने मामले को स्पष्ट करते हुए कहा कि इस मामले में किसी को दोषी नहीं ठहराया जाएगा, हम जाँच इसलिए करवा रहे है ताकि इस तरह के हादसे फिर नहीं हों.

गौरतलब है कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते हुए गेंदबाज सीन एबट की एक गेंद फिलीप ह्यूज के सर के पीछे लग गई थी, जिसके बाद 27 नवंबर को ह्यूज ने दुनिया को अलविदा कह दिया था.

Related News