यह गाय देती है एक दिन में 66.7 लीटर दूध, बनाया रिकॉर्ड

चंडीग़ढ:  गाय के दूध देने का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे उसने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. यह मामला है पंजाब प्रान्त के मोगा जिले के एक गाव का जहा मोगा के डेयरी फार्मर की होस्टाइन फ्रीजन नस्ल की गाय ने एक दिन में 66.7 लीटर दूध देकर रिकॉर्ड कायम किया है. यह गाय रोजाना इतना ही दूध देती है. डेयरी फार्म चलाने वाले हरप्रीत सिंह हुंदाल की गाय ने पंजाब के ही लुधियाना जिले के सरदारपुरा गांव का रिकॉर्ड तोड़ा है.

हरप्रीत सिंह हुंदाल की गाय ने सरदारपुरा गांव के दलजीत सिंह की गाय जो कि 61.8 लीटर दूध प्रतिदिन देती है, का रिकॉर्ड तोडा है. इस राष्ट्रिय रिकॉर्ड के लिए हरप्रीत सिंह को 1.5 लाख रुपये का इनाम भी मिला है.

गाय के मालिक ने बताया है कि पुरस्कार जीतने वाली उनकी गाय हर दिन 15 किलो चारा खाती है. साथ ही गाय के रहने और खाने पिने का विशेष ध्यान रखा जाता है. साथ ही उन्होंने बताया है कि वे 305 दिनों मे 17,000 लीटर दूध के उत्पादन का रिकॉर्ड भी बना चुके है. ह्यूमैनिटीज में ग्रैजुएट हरप्रीत सिंह हुंदाल पिछले 10 सालो से डेयरी का कारोबार कर रहे है.

Related News