कोयला घोटाला: मनमोहन सिंह पर दो सितंबर को होगी सुनवाई

नई दिल्ली : विशेष अदालत ने मनमोहन सिंह पर कोयला घोटाले में व दो अन्य को आरोपी के रूप में तलब करने पर और इनसे जुड़ी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री की याचिका पर सुनवाई दो सितंबर को की जाएगी. कोयला घोटाला में मनमोहन को बतौर आरोपी समन भेजने के लिए मधु कोड़ा ने सोमवार को मांग की थी. सीबीआई के आरोपपत्रो में पहले ही पूर्व सांसद नवीन जिंदल और अन्य के नाम सम्मिलित थे. कोड़ा ने अपनी अर्जी में दोहराया की कोयला घोटाला के समय इसका प्रभार मनमोहन के पास था.

ऐसे समय में मनमोहन सिंह की मंजूरी के बिना किसी कोल ब्लॉक का आवंटन संभव नहीं हो सकता था। इसके लिए मनमोहन सिंह पूरी तरह से इससे जुड़े हुए है. आपको बता दे की CBI कोयला घोटाले की जाँच कर रही है व इसमें अभी तक 15 लोगो को आरोपी बनाया है. जिसमे मधु कोड़ा का नाम भी शामिल है. 

Related News