मुस्लिम धर्म छोड़ने पर कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा

सऊदी अरब: शरिया कानून पर चलने वाले सऊदी अरब के कोर्ट ने एक फिलिस्तीनी कवि अशरद फय्याद को इस्लाम धर्म का अपमान और फिर इस्लाम छोड़ने के बाद मौत की सजा सुनाई. ह्यूमन राइट कार्यकर्ता एडम कोगले ने कोर्ट के दस्तावेजो का हवाला देते हुए बताया की एक चश्मदित की गवाही पर अशरद फय्याद को दोषी ठहराया गया. 

दौरतलब है की 2013 में हिरासत में लेने के बाद अशरद फय्याद को 2014 में 4 साल कैद और 800 कोड़ो की सजा मिली थी पर पुनर याचिका में सजा को बढ़ाते हुए मौत की सजा दी गई. कोर्ट ने फैसला सुनते हुए अशरफ की एक बुक का भी संदर्भ लेते हुए सबुत की तरह इस्तेमाल किया. 

सऊदी अरब में धर्म व्यवस्था बनाने के लिए एक अलग पुलिस है जो शरिया कानून पर चलती है. कोर्ट के जज वहाबी स्कूल के रूढ़िवादी मौलवी होते है.    

Related News