CM अखिलेश को न्यायालय ने घेरा

लखनऊ : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जहां पर सपा के विवाद में उलझे हुए हैं वहीं उन्हें उच्च न्यायालय ने भी घेर लिया है। दरअसल राज्य में डेंगू के मामले बढ़ने पर उन्हें न्यायालय से फटकार सुनने को मिली है। इस मामले में लखनऊ कोर्ट की बेंच ने राज्य सरकार की मशीनरी को फेल बताया है।

कोर्ट के अनुसार सरकार नागरिकों को स्वास्थ्य और सफाई सुविधाऐं देने में असफल रही। इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जनता के स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दिया, इस तरह का आरोप स्वास्थ्य विभाग पर लगा था। न्यायालय ने राज्य के मुख्य सचिव को भी अव्यवस्था के लिए हाजिर होने के निर्देश दिए हैं।

इस मामले में जस्टिस एपी साही और जस्टिस डीके उपाध्याय की बेंच ने डेंगू को लेकर सुनवाई की। जिसमें न्यायमूर्ति एपी साही और न्यायमूर्ति डीके उपाध्याय ने कहा कि सरकार नौकरशाहों को नियंत्रण में नहीं ले सकी है। लोग डेंगू से ग्रस्त हो रहे हैं और सरकार उचित कदम नहीं उठा रही है।

Related News