नहीं हटाई जा सकती अन्ना की सुरक्षा

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने समाजसेवी अन्ना हजारे की सुरक्षा को लेकर कहा कि अन्ना एक महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। उनकी सुरक्षा नहीं हटाई जा सकती है। उल्लेखनीय है कि अन्ना हजारे ने उनके लिए उपलब्ध करवाई गई जेड श्रेणी की सुरक्षा को लेकर सवाल किए थे और कहा था कि सुरक्षाकर्मी गंभीर नहीं हैं।

ऐसे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सुरक्षा में कमजोरी को लेकर माफी मांगी। उनका कहना था कि अन्ना का व्यक्तित्व तो संत जैसा है, उन्होंने कहा कि अन्ना ने समाज के लिए काफी कुछ किया है। उनका जीवन अनुपम है। उन्होंने कहा कि समाजसेवी अन्ना का जीवन बहुत बहुमूल्य है।

उल्लेखनीय है कि समाजसेवी अन्ना हजारे ने सुरक्षाकर्मियों के देरी से पहुंचने और उनके ड्युटी पर मुस्तैद न रहने की बात कही थी। जिसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने इस बारे में स्पष्टीकरण दिया। 

Related News