कारों में आए EWS पैरेंट्स

नई दिल्ली : दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था में खामी का एक अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल यहां लोग आए तो कारों में लेकिन  विरोध ईडब्ल्यूएस श्रेणी की रिज़र्व सीटों के लिए करते रहे। मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों दिल्ली के स्कूलों में एडमिशन  प्रोसीज़र चल रही है। इस दौरान पेरेंट्स ने अपने बच्चों को निजी स्कूलों की ईडब्ल्यूएस रिज़र्व सीटों पर एडमिशन दिलवा दिया है।  जब इस मामले का खुलासा हुआ तो सभी सीटों के एडमिशन रद्द हो गए। एडमिशन रद्द होने के बाद पैरेंट्स विरोध स्वरूप स्कूल  के बाहर प्रदर्शन करने के लिए एकत्रित हो गए।  

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के पीतमपुरा क्षेत्र के बाल भारती पब्लिक स्कूल में ईडब्ल्यूएस श्रेणी की 60 सीटों पर फर्जी  एडमिशन किए गए। इस दौरान इन एडमिशन्सं को रद्द कर दिया गया। इस दौरान आर्थिक रूप से संपन्न परिवारों द्वारा भी इन  श्रेणी की सीटों पर बच्चों को दाखिला दिलवाया गया है। इसे बेहद आश्चर्यजनक माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस तरह से  स्कूल और पैरेंट्स दोनों ने ही सरकार को चकमा दिया है। मामले में दलालों के सक्रिय होने और करीब 3 लाख रूपए डोनेशन दिए  जाने की बातें भी की जा रही हैं। कहा गया है कि दलाल को 4.75 लाख रूपए एक अभिभावक दे चुके हैं। एडमिशन रद्द होने से वे  ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

Related News