तांबे से करे थायराइड का इलाज़

रात को तांबे के पात्र में पानी रख दें और सुबह इस पानी को पिएं तो अनेक फायदे होते हैं. यह पानी शरीर के कई दोषों को शांत करता है. साथ ही, इस पानी से शरीर के जहरीले तत्व बाहर निकल जाते हैं. तांबे के बर्तन में कम से कम 8 घंटे तक रखा हुआ पानी ही लाभकारी होता है . जिन लोगों को कफ की समस्या ज्यादा रहती है, उन्हें इस पानी में तुलसी के कुछ पत्ते डाल देने चाहिए.

1-थायरेक्सीन हार्मोन के असंतुलन के कारण थायराइड की बीमारी होती है. थायराइड के प्रमुख लक्षणों में तेजी से वजन घटना या बढ़ना, अधिक थकान महसूस होना आदि. कॉपर के स्पर्श वाला पानी शरीर में थायरेक्सीन हार्मोन को बैलेंस कर देता है. तांबे के बर्तन में रखे पानी को पीने से रोग नियंत्रित हो जाता है.

2-अगर आप तांबे के बर्तन में जल को रखकर पिएं तो इससे त्वचा का ढीलापन आदि दूर हो जाता है. डेड स्किन भी निकल जाती है और चेहरा हमेशा चमकता हुआ दिखाई देता है.

3- तांबे के बर्तन में रखे पानी को पीने से खून की कमी या विकार दूर हो जाते हैं.

4-अगर आप अपने शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालना चाहते हैं तो तांबे के बर्तन में कम से कम 8 घंटे रखा हुआ जल पिएं.

केले के छिलके हैं दर्द निवारक

Related News