मलाला पर हमले के दोषी हुए चुपचाप रिहा

लंदन : तालिबानियों की गोली की शिकार हुई सामाजिक कार्यकर्त्ता मलाला यूसुफजई पर दस हमलावरों को पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात जिले में स्थित कोर्ट 30 अप्रैल ने उनको उम्रकैद (25 वर्ष) की सजा सुनाई थी, परन्तु उन दस दोषियों में से आठ दोषियों को छोड़ दिया गया है, और साथ ही इन हमलावरों की गैंग के मास्टरमाइंड को भी रिहा किया गया है. ब्रिटिश अखबार डेली मिरर में छपी खबर के अनुसार सजा सुनाने के महज सात दिन बाद ही उन दस में से आठ दोषियों से जेल से चोरी छुपे छोड़ दिया गया और अब उनमे से सिर्फ दो दोषी ही जेल में अपनी सजा को काट रहे है। परन्तु जब इन पाकिस्तानी अधिकारियों ने मलाला के इन दस दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी तो, लगा था कि मलाला को इस मामले में न्याय मिल गया, लेकिन जब पाकिस्तानी अधिकारियों का यह सच सामने आया तो पता चला की सजा पाने वाले दस नहीं बल्कि सिर्फ दो ही दोषी है.

खबरों के मुताबिक पता चला है की एक पाकिस्तान के वरिष्ठ सुरक्षा सूत्र ने बताया कि इस खबर को मीडिया से छुपा कर राखी गई और इस मामले की सुनवाई चुपचाप की गई,उन्होंने मामला की सुनवाई करने वाले अधिकारीयों पर झूट बोलने का आरोप लगाया है.

Related News