अब कुछ मिनटों में ही आपका 2D वीडियो बदल सकता हैं 3D में

आज की दुनिया में टेक्नोलॉजी बहुत आगे बढ़ गई है. अब 2D वीडियो को बहुत आसानी से आप 3D वीडियो में बदल सकते है. एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है जो इस काम को बहुत आसान कर देगा. इस सॉफ्टवेयर को मसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ने मिलकर तैयार किया है. 3D में कन्वर्ट करने के बाद भी आप इसे किसी भी डिवाइस पर चला सकते है.  

अगर आपका टीवी हाई क्वालिटी कंटेंट का है तो आप 3D वीडियो को किसी भी टीवी पर चला सकते हैं. आज की दुनिया में जितने भी वीडियो गेम बनाये जाते हैं सभी 3D मैप को ध्यान में रखकर ही बनाये जाते हैं. जब भी प्लेयर में कोई बदलाव किया जाता हैं तो यह अपने आप ही गेम मैप को एडजस्ट कर सकते हैं. 

इस सॉफ्टवेयर को टेस्ट करने के लिए इसे वीडियो गेम एनालिसिस टूल पिक्‍स पर लगातार चलाया गया. इस वीडियो गेम के स्‍क्रिनशॉट भी सेव किये गए हैं. इन सभी स्क्रीनशॉट को 3D मैप में डाला गया और इसका परिणाम सफल रहा हैं. इस माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर को ब्रिस्‍बेन में प्रतुत किया गया हैं.               

Related News