हरियाणा के 100 दलित परिवारों ने कबूला इस्लाम

दिल्ली : दिल्ली के जंतर मंतर पर हिसार के भगाना गांव के तक़रीबन 100 दलित परिवारों ने शनिवार को मुस्लिम धर्म कबूल कर लिया. उन्होंने जंतर-मंतर पर बाकायदा कलमा और नमाज पढ़ी. हालांकि अभी तक खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. सूत्रों के अनुसार इस खबर से हिसार व भगाना क्षेत्र में हलचल मच गई. ये परिवार वर्ष 2012 में दबंगों से जमीन विवाद के कारण गांव से पलायन कर गए थे. कुछ महीने पहले ही उनकी गांव में वापसी हुई थी. प्राप्त सुचना के आधार पर  सभी लोग गांव छोड़ने के बाद दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे थे. वह न्याय के लिए पिछले 2 सालों से करीब सभी सरकारी दफ्तरों व अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं. जिन्होंने धर्म बदला है उनका कहना है कि उनके साथ अन्याय हुआ, क्योंकि वह दलित व पिछड़ी जातियों से हैं.

उन्होंने आरोप लगते हुए कहा की गांव की पंचायत ने उनका बहिष्कार किया. उनकी जमीनों को हड़प लिया. शिकायत करने पर मारपीट और गोलीबारी की गई. महिलाओं के साथ भी बदसलूकी हुई. इसकी शिकायत हर जगह और तकरीबन हर अधिकारी से करने के बाद भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई.

Related News