चीन ने भारत के नक्शे से अरुणाचल-कश्मीर को ही गायब कर दिया

चीन/शियान: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी चीन कि यात्रा पर है और प्रधानमंत्री चीन की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन हमेशा धोखा देने वाले और छल-कपट के इतिहास वाले चीन पर क्या भरोसा कर सकते है? अब चीन की इस करतूत को ही देख और सुन लीजिये जब भारत के प्रधानमंत्री चीन दौरे पर हैं, वही मौजूद भी है और वहां के सरकारी चैनल ने भारत के नक़्शे को ही गलत दिखा दिया, चीन के सरकारी ब्रॉडकास्टर चाइना सेंट्रल टेलीविजन (सीसीटीवी) ने भारत का जो नक्शा दिखाया है, उसमें जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश गायब है, दोनों प्रदेशों का भारत का हिस्सा नहीं माना गया है, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी चीनी टीवी के स्क्रीनशॉट को रिट्वीट किया है. 

अब इस गलत नक्शे को लेकर भारत में बवाल तो मचना स्वाभाविक है, चीन के साथ भारत का लंबे समय से सीमा विवाद है, चीन अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा नहीं मानता है, वहीं कश्मीर पर भी उसका स्टैंड पाकिस्तान के पक्ष में ही ज्यादा रहा है, ऐसे में मोदी की यात्रा के दौरान चीन में गलत नक्शे का प्रसारण भारत के राष्ट्रवादियों को अपनी ही सरकार से नाराज कर सकता है.

Related News