5 किलो चांदी से बने खजराना गणेश, भक्त कर सकेंगे अभिषेक

इंदौर : खजराना गणेश मंदिर में अब भक्त मूल प्रतिमा का अभिषेक नही कर सकेंगे. मूल प्रतिमा की जगह चांदी की मूर्ति स्थापित की जाएगी. भगवन गणेश की यह मूर्ति 5 किलो चांदी से निर्मित है. मूल प्रतिमा का अभिषेक सिर्फ संस्थान के पुजारी ही कर सकेंगे, यह निर्णय मूर्ति सुरक्षा के तहत लिया गया है. मंदिर प्रबंधन का कहना है की कई बार भक्त मूल प्रतिमा के समीप पहुंच जाते है और जल चढ़ाते है जिसके कारण मूर्ति को नुकसान हो रहा है. इसे देखते हुए चांदी की मूर्ति का निर्णय लिया गया है. मंदिर के पुजारियों ने भी इस निर्णय का समर्थन किया है.

पुजारी पं. अशोक भट्ट ने बताया की चांदी की यह मूर्ति बिलकुल खजराना गणेश की मूर्ति की ही प्रतिकृति है. वही पं. व्यास का कहना है की स्वरूप भले ही अलग हो लेकिन तत्त्व तो एक ही है. लेकिन लोगो का मानना है की मूल प्रतिमा का अभिषेक करने का महत्त्व ज्यादा खास होता है.

Related News