कांग्रेस की चेतावनी : हार्दिक पटेल से केस वापस नही लिया तो करेंगे आंदोलन

अहमदाबाद : गुजरात में उभरकर जीत दर्ज़ करने वाली कांग्रेस अब जेल में बंद हार्दिक को अपने पाले में लेते हुए दिखाई दे रही है. कांग्रेस ने आरक्षण की मांग को लेकर पाटीदार समुदाय आंदोलन के नेता हार्दिक का खुलकर समर्थन करते हुए अपराधिक केस वापस लेने की मांग की है. साथ ही कांग्रेस ने हार्दिक सहित आंदोलन से जुड़े कई नेताओ पर से केस लेने और उन्हें रिहा करने की मांग रखी है.

इस मामले पर गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी का कहना है की अगर मांगे नही मानी गई तो हम राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ेंगे। साथ ही साथ कांग्रेस के एक अन्य नेता सिद्धार्थ पटेल का कहना है की भाजपा सरकार ने पटेल समुदाय के नेताओ पर देशद्रोह जैसे तुगलकी आरोप मढ़ दिए है.

सेकड़ो लोगो को गिरफ्तार करने के साथ जेल में डाल दिया, कई तो ऐसे है जिन्हे अपने जिलो में प्रवेश करने पर प्रतिबंध है. पटेल ने चेतावनी भरे स्वर में कहा की अगर सरकार केस वापस नही लेगी और पटेल समुदाय के नेताओ को रिहा नही किया गया तो हम आंदोलन करेंगे.और आंदोलन के अतिरिक्त हमारे पास कोई विकल्प नही होगा.

Related News