कांग्रेस बोली-कौन रोक रहा है मोदी को बोलने से

नई दिल्ली :  कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पलटवार करते हुये कहा है कि आखिर मोदी यह तो बताये कि उन्हें संसद में बोलने से कौन रोक रहा है। आपको बता दें कि शनिवार को मोदी ने गुजरात में यह कहा था कि संसद में इतना हंगामा किया जा रहा है कि वे वहां बोल नहीं पा रहे है, इसलिये उन्होंने जनसभा में बोलने का निर्णय लिया है।

कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता आनंद शर्मा ने कहा है कि न तो कांग्रेस और न ही अन्य कोई विपक्षी दल ने मोदी को संसद में बोलने से रोका है। शर्मा ने कहा है कि मोदी जनसभा में नहीं बल्कि सदन में आकर नोटबंदी के मामले में विस्तार से बोले। शर्मा का कहना है कि कांग्रेस यह चाहती है कि मोदी भाषण देकर ही अपने कर्तव्य की इतिश्री न करें, हम तो उनसे बहस करने के लिये कह रहे है।

इधर कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी मोदी पर निशाना साधा और कहा कि संसद में हंगामा होने के पीछे सरकार ही जिम्मेदार है। गौरतलब है कि मोदी अपनी नोटबंदी के बाद से ही विपक्ष के निशाने पर बने हुये है और विपक्ष यह मांग कर रहा है कि मोदी संसद में आकर जवाब दें।

राहुल को कांग्रेस की कमान सौंपने की उठी मांग

Related News