कांग्रेस ने बताया प्रफुल्ल के बयान को गरीबो का मजाक उड़ाने वाला

कुछ दिनों से आरटीआई पर सवाल उठ रहे है वही गुरूवार को आरटीआई के दुरुपयोग पर उठ रहे सवालों के बीच एनसीपी सदस्य प्रफुल्ल पटेल ने भी सवाल किये,लेकिन उसी बीच कुछ ऐसा भी हुआ जिससे मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे। 

दरअसल आरटीआई के दुरुपयोग पर प्रफुल्ल प्रश्नकाल में सवाल पूछने को खड़े हुए और बोले कोई भी पानवाला, चाय वाला दस रुपये में आरटीआई डाल देता है वह अपनी बात पूरी कर पाते इससे पहले ही उनकी नजर प्रधानमंत्री पर पड़ी और वो अपनी बात को संभालने में जुट गए। और कहा मैंने दूसरे लहजे में बोला था। यह सुनते ही प्रधानमंत्री हंसे और फिर पूरे सदन में ठहाके लगे।

लेकिन यहाँ हसी मजाक से भी हठ कर कुछ हुआ,कांग्रेस सदस्यों ने प्रफुल्ल के बयान पर ऐतराज जताया कि यह गरीबों का मजाक उड़ाया जा रहा है और खुले तौर पर समानता के अधिकार का उल्लंघन है।

 

Related News