सुषमा स्वराज के घर के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन

नई दिल्ली : युवा कांग्रेस ने इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व प्रमुख ललित मोदी को उनकी पत्नी के उपचार के लिए लंदन से पुर्तगाल जाने में मदद देने के लिए सोमवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के घर के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन सुषमा सफदरजंग लेन स्थित आधिकारिक आवास पर किया गया। सुरक्षाकर्मियों ने सुषमा के घर की ओर जाने वाले रास्तों पर नाकेबंदी कर रखी थी। हालांकि, इस दौरान वह घर पर नहीं थीं। प्रदर्शनकारियों के हाथों में सुषमा के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां थीं। वे उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे। कुछ प्रदर्शनकारी नाकों के ऊपर चढ़ गए। कांग्रेस नेता पी.एल.पुनिया ने सोमवार को कहा, "जिस तरह से इस मुद्दे के तार सुषमा स्वराज से जुड़े हैं, वह देश हित में नहीं है।

उनके बहाने पूरी तरह से झूठे हैं और तथ्यों से मेल नहीं खाते।" ब्रिटेन के समाचार पत्र 'संडे टाइम्स' की खबर के बाद यह विवाद खड़ा हुआ, जिसमें ब्रिटेन के प्रभावशाली सांसद कीथ वाज और वहां के वीजा एवं आव्रजन प्रमुख सारा रैपसन के बीच साझा किए गए ईमेल के हवाले से कहा गया है कि सुषमा स्वराज ने ललित मोदी को यात्रा दस्तावेज उपलब्ध कराने में मदद की थी। सुषमा ने रविवार को कहा था कि उन्होंने मानवीय आधारों पर ललित मोदी की मदद की, क्योंकि उनकी पत्नी कैंसर से पीड़ित थीं और वह उनके इलाज के लिए जाना जाते थे।

Related News