चोरों से संबंद्ध, कांग्रेस विधायक गिरफ्तार

गुवाहाटी : देश भर में फैले कार चोरों के साथ कथित संबंद्ध रखने के जुर्म में हाल ही में कांग्रेस विधायक रूमी नाथ को गिरफ्तार किया गया. उक्त मामले में पुलिस आयुक्त एस. लाल बरूआ का कहना है कि "उन्हें सुबह करीब 7 बजे विधायक छात्रावास से गिरफ्तार किया है. दिन में उन्हें अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में भेजे जाने की मांग की जाएगी." उनका यह भी कहना है कि कार चोरों के गिरोह से कथित तौर पर संबंध रखने के आरोप में रूमी को IPC की धारा 120B (आपराधिक षड्यंत्र), 420 (जालसाजी), 212 (अपराधियों को प्रश्रय देने) के तहत गिरफ्तार किया गया है.
 
गौरतलब है कि रूमी ने सोमवार को अपने बयान में यह कहा था कि वे फरार नहीं हुई थी. उनका कहना था कि, "मैं निर्दोष हुँ ओए में फरार भी नहीं हुई हूं. लेकिन अदालत से अग्रिम जमानत मांगने का अर्थ यह नहीं है कि मै दोषी या मेने कुछ गलत काम किया है. अगर अदालत में मुझे दोषी करार दिया जाता है तो मैं जेल जाने के लिए भी तैयार हुँ." आपको बता दे कि गुवाहाटी हाईकोर्ट इससे पहले भी अलग अलग थानों में दर्ज दो मामलों में अग्रिम जमानत की विधायक की दो याचिकाएं खारिज कर चुका है. 

Related News