अफजल गुरु और कसाब देशद्रोही है, तो अजहर मसूद देशभक्त हैः दिग्गी

नई दिल्ली : सियासत की बीमारी ऐसी है कि लोगों को देश विरोधी और देश हित में फर्क भूला देता है। जेएनयू में छिड़े विवाद पर कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिन्होंने अफज़ल गुरु और कसाब को फांसी दी वे देशद्रोही हैं और जो अजहर मसूद को बाकायदा सुरक्षा सहित कंधार छोड़ कर आए, वे देशभक्त हैं?

दिग्गी ने ये बातें अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए कही। ट्वीटर पर उन्होने हेडली की गवाहगी और कांग्रेस पर लगाए जा रहे इल्जामों पर भी बात की। उन्होने लिखा कि आतंकी हेडली राष्ट्रवाद का वटवृक्ष हो गया है और सभी राष्ट्रवादी उसकी छाया में राष्ट्रवाद का क्रैश कोर्स कर रहे है।

बता दें कि जेएनयू में चल रहे विवाद में सीपीआईएम और कांग्रेस एक हो गए है, तो बीजेपी अलग-थलग है। आम आदमी पार्टी की सरकार भी बीजेपी के खिलाफ और छात्रों के समर्थन में दिख रही है।

Related News