गेहलोत ने कहा- परेशानी को भी देखे मोदी

जयपुर :  राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने जहां मोदी सरकार के नोट बंद करने वाले फैसले का स्वागत किया है वहीं यह भी कहा है कि मोदी लोगों की परेशानी को भी देखे। इसके लिये यथा समय उपाय करने की जरूरत है। गुरूवार को मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुये गेहलोत ने कहा कि कालेधन के खिलाफ उठाये गये कदम की कांग्रेस स्वागत करती है, लेकिन पांच सौ और एक हजार रूपये के नोट बंद करने के कारण लोगों को भी परेशानी हो रही है।

गेहलोत ने कहा है कि कांग्रेस ने भी कालेधन के खिलाफ कार्रवाई की है और रोकथाम के लिये हर संभव प्रयास किये। गेहलोत ने पांच सौ और एक हजार रूपये के नोट बंद करने से लोगों की परेशानी को नजर अंदाज नहीं करने के लिये भी प्रधानमंत्री मोदी से कहा है। उनका कहना है कि देश के कालेधन कुबेरों पर लगाम कसने हेतु बड़े नोट बंद करने का फैसला स्वागत योग्य है परंतु अब मोदी सरकार को यह भी सार्वजनिक करना चाहिये कि उसकी आगामी कार्यायोजना क्या है, जिससे कालाधन की रोकथाम हो सके।

गेहलोत ने पूछा वसुंधरा का हाल

Related News