मोदी के मन की बात को प्रतिबंधित करने की मांग

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रति रविवार को देशभर में आॅल इंडिया रेडियो के माध्यम से की जाने वाली मन की बात कार्यक्रम को बिहार चुनाव के मद्देनज़र प्रतिबंधित करने की मांग की जा रही है। इस दौरान कहा जा रहा है कि बिहार चुनाव के मद्देनज़र मन की बात कार्यक्रम को फिलहाल प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। यही नहीं इसे आने वाले रविवार को प्रसारित न करने की मांग की जा रही है। कांग्रेस ने मांग की है कि विधानसभा चुनाव के समाप्त होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात पर चुनाव आयोग द्वारा रोक लगाए जाने की मांग की जा सकती है।

यही नहीं कांग्रेस ने इस मांग को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। मगर यह बात सामने आई है कि इन दलों का मानना है कि बिहार चुनाव को लेकर मन की बात के माध्यम से राजनीतिक प्रचार हो सकता है। ऐसे में अन्य दलों के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती है। दूसरी ओर तीनों दलों ने अपनी मांग को सामने रखते हुए चुनाव आयोग से समय की मांग की है। कहा गया है कि बिहार में 12 अक्टूबर से चुनाव प्रारंभ होंगे जो कि 5 नवंबर को समाप्त होंगे। 

Related News