आशुतोष का विरोध, आप कार्यालय को कांग्रेसियों ने घेरा

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी नेता आशुतोष द्वारा दिये गये बयान के बाद उन पर चौतरफा हमले होने शुरू हो गये है। बीते दिन ही युवक कांग्रेसियों ने आशुतोष का विरोध करते हुये आम आदमी पार्टी को घेर लिया। यहां नारेबाजी की गई और फिर आशुतोष का पुतला फूंका।

गौर हो कि आशुतोष ने आप के पूर्व मंत्री संदीप कुमार का बचाव करते हुये उनकी तुलना गांधी और नेहरू से की थी। संदीप कुमार सेक्स स्कैंडल में फंसकर अपनी कुर्सी गंवा चुके है। आशुतोष ने संदीप के बचाव को लेकर ब्लाॅग भी लिखे थे, लेकिन अब वे कांग्रेस और अन्य विरोधी दलों के घेरे में आ गये है।

शनिवार को ही युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। युवक कांग्रेसियों ने आशुतोष को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष अमित मलिक का कहना है कि जब तक आशुतोष को पार्टी से हटाया नहीं जाता, तब तक प्रदश्रन जारी  रखा जायेगा।

 

Related News