कंप्यूटर से सम्बन्धित प्रश्नों पर एक नजर-जो आपकी सफलता के लिए होगें सहायक

आपके लिए कंप्यूटर सम्बन्धी ये प्रश्न बेहद ही उपयोगी होगें क्योंकि अक्सर ऐसे प्रश्न ही प्रतियोगी परीक्षाओं में पूंछे जाते है. अब चाहे परीक्षा रेलवे, बैंक, एसएससी या अन्य कोई राज्य स्तर की हो -

वे कंपोनेंट्स जो आंकड़ों का संसाधन करते हैं, वे स्थित होते है? उत्तर-प्रणाली यूनिट, 

सॉफ्टवेयर का अर्थ है? उत्तर-प्रोग्राम, 

दस्तावेज प्रिंट करने की शॉर्टकट की है? उत्तर-Ctrl+P, 

बाइनरी लैंग्वेज में अल्फाबेट का प्रत्येक अक्षर, प्रत्येक अंक तथा प्रत्येक विशेष करेक्टर बना होता है? उत्तर-आठ बिट्स के योग से, 

वे ग्राफिकल तस्वीरें जो फाइल, फोल्डर इत्यादि जैसे ऑब्जेक्ट को रिप्रेजेंट करती हैं, कहलाती है? उत्तर-आइकॉन्स, 

अपनी लागत और आकार के कारण ये कंप्यूटर अपेक्षाकृत विरल (रेअर) है? उत्तर-सुपर कंप्यूटर्स, 

RAM का पूरा नाम है? उत्तर-रैंडम एक्सेस मेमोरी, 

विशिष्ट इनपुट अथवा आउटपुट डिवाइस को शेष कंप्यूटर प्रणाली के साथ कम्युनिकेट करने की अनुमति प्रदान करने हेतु डिजाइन किए गए स्पेशलाइज्ड प्रोग्रामों को कहा जाता है? उत्तर-ऑपरेटिंग सिस्टम, 

कंप्यूटर संसाधनों के प्रबंधन सें संबंधित विशिष्ट कार्य करने के लिए डिजाइन किए गए प्रोग्रामों को कहा जाता है? उत्तर-ऑपरेटिंग सिस्टम, 

सर्वाधिक शक्तिशाली कंप्यूटर है? उत्तर-सुपर कंप्यूटर, 

ऐसी इंटरनेट सेवा जो उपलब्ध संसाधनों को, मल्टीमीडिया इंटरफेस प्रदान करवाती हो, उसे कहते है? उत्तर-वर्ल्ड वाइड वेब, 

वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर का निर्माण करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है?  उत्तर- डॉक्युमेंट्स, 

इंटरनेट पर एक सर्वर से एक कम्प्यूटर पर जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया कहलाती है? उत्तर-डाउनलोडिंग, 

एक CD-RW डिस्क है?  उत्तर-में लिखे हुए को मिटाया जा सकता है और इस पर दोबारा लिखा जा सकता है,

सॉफ्टवेयर प्रोग्राम में त्रुटि को कहा जाता है?  उत्तर-बग, 

भारतीय संविधान से जुडी कुछ ऐसी बातें जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछी जाती है.

मानव शरीर से जुडी कुछ सामान्य जानकारी जो अक्सर परीक्षाओं में पूछ ली जाती है

 

Related News