बैंक जैसी अन्य परीक्षाओं में पूछे जाने वाले कंप्यूटर सबंधी प्रश्न

आपके लिए कंप्यूटर सम्बन्धी ये प्रश्न बेहद ही उपयोगी होगें क्योंकि अक्सर ऐसे प्रश्न ही प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है. अब चाहे परीक्षा रेलवे, बैंक, एसएससी या अन्य कोई राज्य स्तर की हो -

विश्व के प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर का नाम क्या है? उत्तर - एनीयक

भारत में निर्मित पहला कम्प्यूटर का नाम क्या है? उत्तर - सिद्धार्थ

भारत में पहला कम्प्यूटर किस कम्पनी ने बनाया? उत्तर - इलेक्ट्रॉनिक कार्पोरेशन ऑफ इणिडया

इंटीग्रेटेड सर्किट ( IC ) के जनक कौन हैं? उत्तर - जैक एस. किलबी

कम्प्यूटर में प्रयुक्त होने वाला ‘IC चिप्स’ किसका बना होता है? उत्तर - सिलिकान

भारत की सिलिकान वैली कहाँ स्थित है? उत्तर - ( बंगलुरू )

सी. पी. यू. का पूरा नाम क्या है? उत्तर - सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

कम्प्यूटर कम्पनी I. B. M. का पूरा नाम बताएं? उत्तर- इंटरनेशनल बिजनेस मशीन

इंटरनेट पर विश्व का प्रथम उपन्यास कौनसा है ? Ans-राइडिंग द बुलेट, लेखक-स्टीफन किंग . विश्व की प्रथम वर्चुअल समाचार वाचिका का नाम बताएं ? Ans-एनानोवा . इंटरनेट का सम्राट किसे कहा जाता है ? Ans-मासायोशी सन को . देश की पहली अन्तर्राष्ट्रीय इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने वाली कम्पनी है ? Ans-मंत्र ऑन लाईन . इंटरनेट पर जनगणना करने वाला विश्व का पहला देश कौनसा है ? Ans-सिंगापुर . विश्व में सबसे कम उम्र के वेब डिजाइनर होने का गौरव किसने प्राप्त किया ? Ans-अजय पुरी  

परम पद्म’ भारत का सर्वाधिक शक्तिशाली सुपर कम्प्यूटर है। इस सुपर कम्प्यूटर का विकास किसके द्वारा किया गया है Ans-पुणे स्थित सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कम्प्यूटिंग (सी-डेक) . कम्प्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किससे नापी जाती है ? Ans-बिट्स . सूचना राजपथ किसे कहते हैं ? Ans-इंटरनेट . इंटरनेट के आविष्कारक कौन माने जाते है ? Ans-डॉ. विंट सर्फ . विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ? Ans-2 दिसम्बर . भारत में इंटरनेट उपभोक्ताओं की सर्वाधिक संख्या किस राज्य में है ? Ans-महाराष्ट्र

बैंक जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कंप्यूटर सम्बन्धी पूछे जाते है ऐसे प्रश्न

बैंक क्लर्क ,पीओ जैसी अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी कंप्यूटर ज्ञान

 

Related News