बैंक PO और Clark की परीक्षाओं में आने वाले कंप्यूटर के प्रश्न

आप जब बैंक PO और क्लार्क स्तर की परीक्षा में शामिल होंगे तो देखेगें की कंप्यूटर से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न अक्सर परीक्षाओं में आते है. तो चालों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी यदि आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो कंप्यूटर से सम्बन्धित बहुत से आपको दिखाई दिए होगें.

प्रश्न - इन्टरनेट से जुड़ने वाला पहला हिन्दू तीर्थस्थल कौन सा है? उत्तर – इन्टरनेट से जुड़ने वाला पहला हिन्दू तीर्थस्थल वैष्णो देवी मंदिर (जम्मू) है.

प्रश्न - भारत में खोजे गए पहले कंप्यूटर वायरस का क्या नाम है? उत्तर – भारत में खोजे गए पहले कंप्यूटर वायरस का नाम सी-ब्रेन है.

प्रश्न - देश की पहली क्षेत्रीय भाषा कौन सी है, जिसका कीबोर्ड उसकी अपनी भाषा में है? उत्तर – देश की पहली क्षेत्रीय भाषा तमिल है , जिसका कीबोर्ड उसकी अपनी भाषा में है.

प्रश्न - एक्सेल में एक्टिव सेल का कन्टेन्ट किस में डिस्प्ले होता है? उत्तर – एक्सेल में एक्टिव सेल का कन्टेन्ट फार्मूला बारमें डिस्प्ले होता है.

प्रश्न - एसएमपीएस (SMPS) का पूरा नाम क्या है? उत्तर –  एसएमपीएस (SMPS) का पूरा नाम स्विचड मोडपावर सप्लाई है.

प्रश्न - माउस का आविष्कार किसने किया? उत्तर –  माउस का आविष्कार डॉ. डगलस इंजेलबार्ट (Dr. Douglas Engelbart) ने 1964 में किया.

प्रश्न - माइक्रोसाफ्ट कॉरपोरेशन की स्थापना किसने और कब की? उत्तर – माइक्रोसाफ्ट कॉरपोरेशन की स्थापना बिल गेट्‌स (Bill Gates) और पाल एलेन (Paul Allen) ने मिलकर सन 1975 की.

प्रश्न - वाईफाई  (WiFi) का क्या अर्थ है इसका प्रयोग क्यों किया जाता है? उत्तर – वाईफाई  (WiFi) का अर्थ है Wireless Fidelity जिसका प्रयोग बिना तार तकनीक द्वारा कम्प्यूटर के दो उपकरणों के बीच संबंध स्थापित करने के लिए किया जाता है।

प्रश्न - माडयूलेटर और डी माडयुलेटर का सामान्य नाम है– उत्तर –  माडयूलेटर और डी माडयुलेटर का सामान्य नाम माडेम है.

प्रश्न - भारत के सबीर भाटिया (Sabeer Bhatia) ने किस फ्री सेवा को जन्म दिया? उत्तर – भारत के सबीर भाटिया (Sabeer Bhatia) ने फ्री ईमेल सेवा हॉटमेल (Hotmail) को जन्म दिया।

क्या आपको कंप्यूटर चलाना आता है तो आपके लिए एक बम्पर जॉब

बैंकिंग जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए पढ़ें कंप्यूटर संबंधित ऐसे प्रश्न

पढ़ें- कंप्यूटर समान्य ज्ञान और सवालों का दें जवाब

एसएससी,बैंक, रेलवे की परीक्षाओं की करें तैयारी

 

Related News