बैंक जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कंप्यूटर सम्बन्धी पूछे जाते है ऐसे प्रश्न

आपके लिए कंप्यूटर सम्बन्धी ये प्रश्न बेहद ही उपयोगी होगें क्योंकि अक्सर ऐसे प्रश्न ही प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है. अब चाहे परीक्षा रेलवे, बैंक, एसएससी या अन्य कोई राज्य स्तर की हो -

1. बाइनरी सिस्टम एक नंबर सिस्टम है जिसका आधार है– (A) 2 (B) 4 (C) 8 (D) 10 Ans -(A)

2. कंप्यूटर में क्या अवश्य होना चाहिए कि यह ‘बूट हो सके? (A) कम्पाइलर (B) लोडर (C) ऑपरेटिंग सिस्टम (D) एसेम्बलर Ans-(C)

3. यह एक्सेल में एक फक्शन कैटेगरी नहीं है– (A) लॉजिकल (B) डाटा सीरीज (C) फाइनैंशियल (D) टेक्स्ट Ans- (B)

4. एक्सेल में, यह एक प्रीरिकार्डिड फार्मूलों है जो जटिल गणनाओं के लिए शार्टकट प्रदान करना है। (A) वैल्यू (B) डाटा सीरीज (C) फंक्शन (D) फील्ड Ans -(C)

5. कंप्यूटर की निम्न मेमोरी की विशेषता है प्रति बिट स्टोर करने की कम लागत– (A) प्राइमरी (B) सेकेंडरी (C) हार्ड डिस्क (D) ये सभी Ans- (B)

6. निम्नलिखित में से कौन–सा एक वह प्रोग्राम है जो उच्च स्तर भाषा को मशीन में बदलता है? (A) योजक (लिंकर) (B) समुच्चायक (असेंबलर) (C) निर्वचित्र (इंटरप्रेटर) (D) संकलक (कंपालर) Ans - (D)

7. वर्ड में रिप्लेस आप्शन कहाँ पर उपलब्ध है। (A) फाइल मेन्यू (B) व्यू मेन्यू (C) एडिट मेन्यू (D) फार्मेट मेन्यू Ans-(C)

8. कम्प्यूटर हार्डवेयर में जो सिलिका का बना होता है, आंकड़ों की बहुत अधिक मात्रा को भंडार में रख सकता है। वह कहलाता है– (A) डिस्क (B) चिप (C) मैग्नेटिक टेप (चुम्बकीय टेप) (D) फाइल Ans-(B)

9. वर्ड में अपने पिछले एक्शन को रिवर्स करने के लिए– (A) कट कमांड का प्रयोग करें (B) अन–डू कमांड का प्रयोग करें (C) डिलीट की प्रेस करें (D) री–डू कमांड का प्रयोग करें Ans - (B)

10. सेकेंडरी स्टोरेज से डाटा के लिए रिक्वेस्ट मिलने के बाद वास्तविक डाटा ट्रांसफर के लिए लगने वाले समय को क्या कहते हैं। (A) डिस्क ट्रांसफर टाइम (B) मूवमेंट टाइम (C) एक्सेस टाइम (D) डाटा इनपुट टाइम Ans - (A)

11. निम्न में कौन–सा कम्प्यूटर पद नहीं है? (A) एनालॉग (B) बाइनरी कोड (C) चिप (D) मोड Ans- (A)

12. कंप्यूटर के लिए ग्राफिकल इमेज और पिक्चर निम्न में से कौन डाल सकता है? (A) प्लॉटर (B) स्कैनर (C) माउस (D) प्रिंटर Ans - (B)

13. इंटरनेट पर वस्तुओं के व्यापार की प्रक्रिया को क्या कहते हैं। (A) ई–सेलिंग–एन–बाइंग (B) ई–ट्रेडिंग (C) ई–फाइनेंस (D) ई–कॉमर्स Ans - (D)

14. कंप्यूटर का मुख्य सिस्टम बोर्ड क्या कहलाता है। (A) इंटीग्रेटिड सर्किट (B) मदरबोर्ड (C) प्रोसेसर (D) माइक्रोचिप Ans-(B)

15. यदि आप विंडोज XP को विडोज 7 में बदल दें तो आप वास्तव में क्या कर रहे हैं। (A) अपस्टार्ट (B) अपग्रेड (C) अपडेट (D) पैच Ans -(B)

16. POST का पूर्ण रूप क्या है? (A) Power on Self Test (B) Program on Self Test (C) Power on System Test (D) Program on System Test Ans -(A)

17. इंटरनेट रिसोसो± की लोकेशन से कनेक्ट करने के लिए ब्राउजर निम्न में से किसका प्रयोग करता है? (A) लिंकर (B) प्रोटोकॉल (C) केबल (D) URL Ans : (D)

18. कंप्यूटर की रीस्टार्ट करने के लिए निम्न कुंजियों के संयोजन का प्रयोग किया जाता है– (A) डिलीट + कंट्रोल (B) बैकस्पेस + कंट्रोल (C) एस्केप + कंट्रोल (D) कंट्रोल + आल्ट + डिलीट Ans -(D)

19. कंप्यूटर कंट्रोल करने संबंधी इंस्ट्रक्शंस या प्रोग्रामों को कहते हैं। (A) सॉफ्टवेयर (B) हार्डवेयर (C) ह्युमनवेयर (D) प्रोग्रामर Ans-(A)

20. कौन विशिष्टत: फाइल का प्रकार आइडेटिफाई करता है– (A) फोल्डर (B) पाथ (C) फाइल एक्सटेंशन (D) फाइल नेम Ans-(C)

बैंकिंग परीक्षाओं के लिए आवश्यक होंगे कुछ ऐसे प्रश्न

कंप्यूटर सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो परीक्षाओं के लिए है उपयोगी

 

Related News