बिना गर्म हुए काम करेगा आपका कम्प्यूटर

सभी यूजर्स अपना सी. पी. यू. ठंडा रखने के लिए कुछ ना कुछ उपकरण जरूर इस्तेमाल करते है. सी. पी. यू. ठंडा करने का काम सिर्फ एक पेस्ट कर दे तो कितना अच्छा रहेगा. मास्टर ज़ैल मेकर इस काम को अंजाम दिया है उन्होंने नैनो थर्मल पेस्ट का इस्तेमाल किया है. इस पेस्ट में एक इंजेक्शन ट्यूब दिया गया है जिसमे थर्मल कंडकटीटिवटी कम्पाउंड होता है.

पेस्ट प्रोसेसर का इस्तेमाल करने पर यह र सी. पी. यू. /जी. पी. यू. पर एक ठंडी परत बना देता है. ठंडी परत बनने से इसका प्रोसेसर ज्यादा अच्छे से काम करता है.

इसको अप्लाई करना बहुत आसान होता है. इसकी कीमत सिर्फ 1000 रुपए है. इस छोटे से ट्यूब से आपका कम्प्यूटर तेज़ी से काम करना शुरू कर देगा.

Related News