बल्लबगढ़ सांप्रदायिक हिंसा के बाद अदालत ने दिया फैसला

फरीदाबाद : हरियाणा के बल्लभगढ़ के पास बीते समय अटाली में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में एक नया मोड़ आया है, मामला जब न्यायालय पहुंचा तो न्यायालय ने सुनवाई की। सुनवाई में कहा गया कि जिस मस्जिद की जमीन को लेकर सांप्रदायिक हिंसा हुई, उसे दो माह पहले फरीदाबाद की अदालत द्वारा मुस्लिमों की संपत्ती कहा गया है। उल्लेखनीय है कि मस्जिद की इसी जमीन को लेकर क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। यही नहीं कोर्ट ने कहा कि हिंदू याचिकाकर्ताओं द्वारा यह साबित नहीं किया जा सका है कि मस्जिद ग्राम पंचायत की जमीन है। दूसरी ओर जाट समुदाय के माध्यम से कई महिलाऐं और दंगों में शामिल मुस्लिमों पर हमला किया गया।

मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि महिला आरोपियों को पकड़ना अधिक सिरदर्द का काम है, यही नहीं इस तरह की घटना बेहद रूढि़वादी है। यह भी कहा गया है कि 2000 हथियारबंद लोगों द्वारा हमला किया गया है। इस दौरान मुस्लिम घरों और दुकानों को जला दिया गया। वारदात के दौरान करीब 15 लोग घायल हो गए। इस दौरान लगभग 150 मुस्लिमों ने डर के कारण पुलिस थाने में शरण ली।  

 

Related News