युवक की हत्या के बाद फैला सांप्रदायिक तनाव

मुजफ्फरनगर : उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक हिंदू युवक की हत्या होने के बाद क्षेत्र में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद ने सांप्रदायिक तनाव का रूप ले लिया। हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला बोल दिया। इससे खबराए लोगों ने मस्जिद में शरण ली और छुपकर अपनी जान बचाई। घटना के दौरान पुलिस ने भीड़ को नियंत्रण में लेने के लिए लाठीचार्ज किया और हवाई फायर किए। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में मोटरसाईकिल से जा रहे सतवीर 25 वर्ष को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। इस दौरान कुछ लोगों ने हत्या करने वाले आरोपियों को देखा और उनके पीछे दौड़ने लगे।

आरोपी दूसरे संप्रदाय के होने के कारण विवाद गहरा गया और क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव फैल गया। स्थित को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी। तो दूसरी ओर एक संप्रदाय के लोग मस्जिद पहुंचे और वहां छुपकर उन्होंने अपनी जान बचाई। इस दौरान फायरिंग भी हुई। उपद्रवियों ने क्षेत्र में पार्क हुए वाहनों में भी तोड़फोड़ कर दी। घटना के बाद मीरापुर पुलिस स्टेशन के एसएसओ को सस्पेंड कर दिया गया। मामले में पीडित के परिजन को मुख्यमंत्री राहत कोष से करीब 5 लाख रूपए के मुआवज़े और छोटे भाई को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया।

 
 
 

Related News