सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय हेतु समिति गठित

नई दिल्‍ली: सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में किए जा रहे सुधारों की कड़ी में वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में मंत्री स्तरीय समिति गठित की गई है.यह समिति सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय प्रस्ताव पर विचार करेगी. यह जानकारी वित्तीय सेवा सचिव ने ट्विटर पर दी.

बता दें कि इस विशेष समिति के अन्य सदस्यों में रेलवे और कोयला मंत्री पीयूष गोयल और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को शामिल शामिल किया गया है.वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार के ट्विटर अनुसार सरकार ने बैंकिंग सुधारों की दिशा में कदम बढ़ाते हुए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय के लिये वैकिल्पक प्रणाली गठित की है .

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 2.11 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डाले जाने की घोषणा करते हुए जेटली ने बैंको में सुधार की बात कही थी.वैकल्पिक प्रणाली का गठन को सरकार द्वारा इस दिशा में उठाया गया कदम माना जा सकता है.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय की प्रक्रिया पर अगस्त में निर्णय लिया था.

यह भी देखें

IDFC बैंक और श्रीराम ग्रुप नहीं होगा मर्जर

Jio का धमाकेदार ऑफर, अब यहां मचाएगी धमाल

 

Related News