आक के दूध से पाएं लकवे से छुटकारा

आक हम शिवजी को चढाते है, अर्थात ये ज़हरीला होता है. आक के फूलो को अगर शिवजी पर चढ़ाया जाये तो शिवजी बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते है . पर इसके अलावा आक के पत्ते सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होते है .

आक के पत्ते के फायदे -

1-आक के दूध के शहद के साथ सेवन करने से कुष्ठ रोग ठीक होता है .आक के पुष्पों का चूर्ण भी इसमें लाभकारी है.

2-कड़वे तेल में इसके पत्तों को पकाकर लगाने से घाव ठीक हो जाता है.

3-सूजन दूर करने के लिए आक का हरा पत्ता पीसकर लेप किया जाता है.

4-आक का दूध निकालकर उसका फाहा मुंह पर लगाने से लकवा दूर होता है.

5-आक के पुष्प तोड़ने पर जो दूध निकलता है उसे नारियल तेल में मिलाकर लगाने से खाज दूर होती है . इसके दूध को कडवे तेल में मिलाकर लगाने से भी लाभ होता है.

6-आक के पीले पड़े पत्तों को घी में गर्म कर उसका रस कान में डालने से कान का दर्द ठीक होता है .

7-आक का दूध कभी भी सीधे आँखों पर नहीं लगाना चाहिए .अगर दाई आँख दुःख रही हो तो बाए पैर के नाख़ून और बाई आँख दुःख रही हो तो दाए पैर के नाखूनों को आक के दूध से तर कर दे.

हल्दी कर सकती है नुकसान भी

Related News