कॉफी बोर्ड में जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के लिए वैकेंसी

कॉफी बोर्ड वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 18 मार्च 2016 तक आवेदन दे सकते है. पदो का विवरण इस तरह है एसएलओ- मिनीमुलुरु में 6 पद, जेएलओ-चिंतापल्ली (पश्चिम) में 3 पद, जेएलओ -चिंतापल्ली (पूर्व) में 3 पद, जेएलओ -अरकू घाटी में 3 पद है. इन पदो के लिए शैक्षणिक योग्यता कंप्यूटर संचालन के कार्यसाधक ज्ञान के साथ बीएससी (कृषि/ बागवानी/ जैव विज्ञान) बीएससी की डिग्री होना चाहिए.

इन पदो के लिए आयु सीमा 30 वर्ष होना चाहिए. इच्छुक उम्मीदवार कॉफी बोर्ड, डी. सं.-4-54-5, लॉसंस बे कॉलोनी, विशाखापत्तनम - 530 017 के पते पर आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन भेज सकते है.

ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करे.

https://www.fresherslive.com/coffee-board-of-india-recruitment

Related News