एयरइंडिया के लाउंज में परोसे भोजन में मिला काॅकरोच

नईदिल्ली। नईदिल्ली मे एयरपोर्ट पर एयरइंडिया के लाउंज में परोसे गए भोजन की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल यहां एक यात्री को भोजन दिया गया था। इस भोजन में काॅकरोच मिलने की शिकायत सामने आई है। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। इस मामले में ट्विटर के माध्यम से ट्वीट किया गया। मामले में एयरलाईन कंपनी ने माफी मांगी है लेकिन इस घटना से एयर इंडिया की सुविधाओं पर सवाल उठने लगे हैं।

इस मामले में हरिंदर बावेजा ने ट्विटर पर ट्वीट किया और लिखा कि डियर एयर इंडिया, आपके दिल्ली लाउंज में भोजन की प्लेट में काॅकरोच मिला। यह लाउंज एयर इंडिया के फस्र्ट क्लास पैसेंजर्स के लिए है। यह बेहद निंदनीय है। एयर इंडिया की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

कभी यात्रियों को फ्लाईट में कर्मचारियों द्वारा पीटे जाने की बातें की जाती हैं तो कभी भोजन के गुणवत्ताविहीन होने की जानकारी सामने आती है। इस बार एयर इंडिया सुर्खियों में बनी हुई है।

Air India ने निकाली 10वीं पास के लिए भर्ती

एयर इंडिया को किंगफिशर नहीं बनाना चाहते राजू

प्रदीप सिंह खरोला के हाथ एयर इंडिया की कमान

 

Related News