सर्दियों में यूज़ करें कोकोनट मिल्क का बॉडी वॉश, नहीं होगी रूखी

नारियल हमारी सेहत के लिए बहुत लाभदायक होता है चाहे वह नारियल का पानी हो या नारियल का दूध. सर्दियों में नारियल आपकी बॉडी को काफी फायदे पहुंचता है. नारिल का तेल और नारियल का पानी दोनों ही त्वचा को निखार प्रदान करते है. इससे त्वचा सुंदर मुलायम बनने के साथ त्वचा में प्राकृतिक निखार आता है. आपको बता दें, नारियल के दूध में नमी की मात्रा भरपूर होती है. जिससे यह त्वचा को पोषण करने के साथ उसे नमी प्रदान करता है. नारियल दूध से बने बॉडी वाश का इस्तेमाल करें जिससे आपकी स्किन कोमल और मुलायम बनी रहेगी. 

आवश्यक सामग्री:

* आधा कप- केसटाइल साबुन * एक चौथाई कप- नारियल का दूध * लैवेंडर ऑयल

बनाने की विधि:

* एक कटोरी में नारियल के दूध को डालकर उसमें केसटाइल साबुन को मिला दें.

* इसके बाद इस साबुन में सुंगध के लिए लेवेण्डर ऑयल या बादाम का तेल या ऑलिव ऑयल का उपयोग करें. 

* इन सभी सामग्रियों को मिला देने के बाद इसे किसी चीज में एकत्रित करके रख लें. 

* इसके बाद अपनी त्वचा पर इसका प्रयोग रोज करें. इससे त्वचा को पोषण मिलेगा जिससे त्वचा में अच्छा निखार आएगा.

सर्दी में स्किन को कोमल और मुलायम बनाएंगे ये नुस्खे

छाछ से दूर करें आपके स्किन की परेशानी, इस तरह करें उपयोग

सर्दी में इस्तेमाल करें सरसों का तेल, मिलेंगे ढेरों लाभ

Related News