कोचीन एयरपोर्ट बना दुनिया का पहला सौर ऊर्जा संचालित हवाईअड्डा

कोच्चि​ : भारत का कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा विश्व का पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित होने वाला पहला हवाईअड्डा बन गया है. सौर ऊर्जा से संचालित होने के कारण हवाई अड्डा के रख रखाव में आने वाले खर्च में खासी कटौती होगी. इस परियोजना को बॉश एनर्जी एंड बिल्डिंग साल्यूशंस (BEBS) की टीम द्वारा तैयार किया गया है. इस योजना के तहत कार्गो कॉम्प्लेक्स के पास करीब 45 एकड़ में 46,150 सोलर पैनल लगाए गए हैं.

मंगलवार सुबह केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने एयरपोर्ट पर आयोजित एक कार्यक्रम में 12 मेगावाट सौर बिजली संयंत्र का उद्घाटन किया, कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया किइस परियोजना से हर दिन 50 से 60 हजार यूनिट बिजली मिलेगी, जो हवाईअड्डे के परिचालन में इस्तेमाल की जाएगी.

बॉश लिमिटेड के प्रबंध निदेशक स्टीफन बर्न्‍स ने कहा कि 'भारत ने 2022 तक 100 गीगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का महत्वकांक्षी लक्ष्य तय किया गया है, जिसे हासिल करने की बेहतर संभावना है और हम सरकार की इस योजना को सफल बनाने में अहम् हिस्सादारी निभाने के लिए प्रतिबद्ध है.'

Related News