बन सकती है जम्मू- कश्मीर में गठबंधन सरकार

जम्मू : आखिरकार जम्मू-कश्मीर राज्य में सरकार गठन की कवायद तेज़ हो गई है। पीडीपी और भाजपा का गठबंधन बनाने का प्रयास सकारात्मकता की ओर जाता हुआ नज़र आ रहा है। यही नहीं राज्य के राज्यपाल स्वयं सरकार गठन की कवायदों को लेकर दोनों दलों के नेताओं से चर्चा कर रहे हैं।

पीपुल्स डेमोक्रेेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की। यही नहीं महबूबा मुफ्ती की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट हो सकती है। यूं तो अमित शाह की भेंट पहले भी पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती से हुई है।

दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव भी पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती से भेंट कर चुके हैं। यही नहीं राज्य में गठबंधन सरकार की ओर दोनों ही दल बढ़ रहे हैं। उलेखनीय है कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और भाजपा के बीच गठबंधन को लेकर राज्य के राज्यपाल ने भी काफी चर्चाऐं की थीं। उन्होंने राज्य  में सरकार गठन को लेकर दोनों दलों से पहल करने की अपील भी की थी।

Related News