दर्डा तक पहुंची कोयला घोटाले की आग

नई दिल्ली : कोयला ब्लाॅक घोटाले की आग अब कांग्रेस के पूर्व सांसद विजय दर्डा तक भी पहुंच गई है। मामले में उनके खिलाफ गुरूवार के दिन आरोप तय करने का ऐलान अदालत ने कर दिया है। गौरतलब है कि कोयला ब्लाॅक घोटाले की गूंज बीते कई दिनों से देश में है और इस मामले को लेकर कोर्ट भी गंभीर है।

बताया गया है कि गुरूवार को कोयला घोटाले मामले की सुनवाई कोर्ट ने की थी और इसके बाद ही विजय दर्डा के खिलाफ आरोप तय किये गये। दर्डा के साथ ही एचसी गुप्ता और एक अन्य व्यक्ति भी आरोप के घेरे में आ गये है। मालूम हो कि गुप्ता पूर्व कोयला सचिव है। इधर कोर्ट ने पूर्व कोयला मंत्री शिबू सौरेन तथा पूर्व राज्यमंत्री दसारी नारायण को राहत दी है।

बताया गया है कि इन दोनों को भी मामले में आरोपी बनाने की मांग को लेकर याचिका दाखिल हुई थी लेकिन कोर्ट ने दोनों को राहत देते हुये याचिका को खारिज कर दिया है। फिलहाल कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख घोषित नहीं की है।

कोयला घोटाले में छह लोगों पर आरोप तय करने का आदेश

Related News