कोल इंडिया लिमिटेड ने 1319 मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए मागें आवेदन

कोल इंडिया लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मागें है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें। भर्ती से सम्बन्धित जानकारी के लिए प्रकाशित विज्ञापन अवश्य देखें। इसके पश्चात् ही आवेदन प्रक्रिया  को पूर्ण करें।

शैक्षिक योग्यता - लॉ डिग्री / बी.ई. / बी.टेक. / बी.एससी. (इंजीनियरिंग) / स्नातक डिग्री पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा / सीए / आईसीडब्ल्यूए अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं। 

रिक्त पदों की संख्या - 1319 पद रिक्त पदों का नाम - मैनेजमेंट ट्रेनी (Management Trainee) आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 03-02-2017 कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट की तिथि - 26-03-2017 आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 01-12-2016 के अनुसार 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा। सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है - ट्रेनिंग के समय - 20,600 /- रुपये ट्रेनिंग के बाद - 24,900-50,500 /- रुपये

अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं - https://www.coalindia.in/Portals/13/PDF/Detailed_Advertisement_04012017.pdf

रेलवे विभाग में आई इन पांच भर्तियों ले लिए जल्द ही करें अप्लाई

अंडमान निकोबार प्रशासन-ट्रेड्समैन पदों पर होने वाली भर्ती के लिए करें आवेदन

 

 

Related News