Coal India ने इन पदों पर निकाली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

नई दिल्ली: भारत सरकार की कंपनी Coal India में भर्ती के लिए आवेदन जारी कर दिए गए है. जिसके अंतर्गत कुल 211 खाली पदों पर नियुक्तियां की जाने वाली है. ये भर्तियां कोल इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी Western Coalfields Limited में की जाएंगी. अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट westerncoal.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

पदों की जानकारी माइनिंग सरदार – 167 पद सर्वेयर – 44 पद कुल पदों की संख्या – 211

कितनी होगी सैलरी माइनिंग सरदार – 31852 रुपए प्रति माह पे-स्केल सर्वेयर – 34,391 रुपए प्रति माह पे-स्केल

योग्यता- माइनिंग सरदार के लिए – माइनिंग या माइन सर्वेईंग में डिप्लोमा. साथ में डीजीएमएस द्वारा जारी ओवरमैन कंपीटेंसी सर्टिफिकेट और वैध फर्स्ट एड सर्टिफिकेट के साथ-साथ वैध गैस टेस्टिंग सर्टिफिकेट या डीजीएमएस द्वारा जारी वैध माइनिंग सरदार सर्टिफिकेट ऑफ कंपीटेंसी.

सर्वेयर – 10वीं के बाद सर्वेयर सर्टिफिकेट (DGMS द्वारा जारी). या फिर माइनिंग या माइन सर्वेईंग में डिप्लोमा या डीजीएमएस द्वारा जारी सर्वेयर कंपीटेंसी सर्टिफिकेट.

आयु सीमा- न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. 

ऐसे करें अप्लाई- कोल इंडिया की इस वैकेंसी 2021 के लिए अभ्यर्थी WCL की वेबसाइट westerncoal.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा आवेदनकर्ता का चयन।

इस दिन शुरू होंगे AIIMS भुबनेश्वर में लैब तकनीशियन के पद पर इंटरव्यू

केरला यूनिवर्सिटी ने निकाली प्रिंसिपल के पदों पर भर्ती, जानिए कितना मिलेगा वेतन

University of Kerala ने कोच के पदों पर निकाली बंपर भर्तियां

Related News