अब रात में डेढ़ रूपये सस्ती मिलेगी CNG

नई दिल्ली : कल से नए साल की शुरुआत होने जा रही है और इसके साथ ही यह भी सामने आ रहा है कल 1 जनवरी के साथ ही देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ओड-इवन फार्मूला लागु हो जाना है. बता दे कि ओड-इवन फॉर्मूले के तहत एक दिन ओड और दूसरे दिन इवन नंबर की गाड़ियां ही सड़कों पर चल सकेंगी. इसके साथ ही अब यह भी सुनने में आ रहा है कि यहाँ वाहनों की बढ़ती समस्या को कम करने के लिहाज़ से इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के द्वारा भी एक नई शुरुआत की गई है.

इसके तहत यह सामने आ रहा है कि दिन के बजाय रात को यहाँ सीएनजी के दाम डेढ़ रुपए प्रति किलो कम किये जाने की घोषणा की गई है. कम्पनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा में यह बताया है कि शुक्रवार यानी 1 जनवरी से रात को 12 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक राजधानी में सीएनजी 35.70 रुपए प्रति किलो पर मिलने वाली है.

जबकि साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि दिन में इसका दाम 37.20 रु प्रति किलो रहने वाला है. इस मामले में कम्पनी का यह कहना है कि दिन में अधिक गाड़ियां सड़को पर निकलती है जबकि हम यह चाहते है कि इस योजना के लाभ के लिए गाड़ियों की संख्या दिन कम हो जाये.

Related News