CMC :क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, एक बहुत ही अच्छा शिक्षण संस्थान

आप जब भी अपना करियर बनाने के लिए आगे बढ़ते हैं तो ऐसे संस्थाओं का चुनाव करें जहाँ पढाई के साथ ही साथ वहां का वातावरण भी अच्छा हो ,आप किसी न किसी क्षेत्र में कोर्स तो करते हैं उसके लिए जाने कितना पैसा खर्च कर देते हैं पर आपको वह संस्थान  उस विषय में पारंगत नहीं कर पाता हैं और फिर आपको उस क्षेत्र से सम्बंधित ज्ञान अन्य किसी संस्थान से लेना पड़ता हैं और आपका टाइम के साथ ही साथ पैसा भी खर्च होता हैं. पर अब आप सतर्क हो जाएँ .यदि आप अपना करियर बनाना चाहते हैं तो कुछ इस तरह के संस्थाओं का चुनाव करें .

शिक्षण संस्थान का नाम: क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, लुधियाना संस्थान का विवरण: 1894 में स्थापित सीएमसी एशिया के महिलाओं के लिए सबसे पहला मेडिकल कॉलेज था. यह देश के उन कुछ चुनिंदा टीचिंग हॉस्पिटल्स में से भी है जिन्होंने 60 से ज्यादा सफल बोन मैरो ट्रांसप्लांट किए हैं. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के टाॅप 25 मेडिकल कॉलेज सर्वे 2015 की लिस्‍ट में इस कॉलेज को दूसरा स्थान दिया गया है.

पता: क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, ब्राउन रोड, लुधियाना-141008

फ़ोन: 0161-5010819, 2685856

ईमेल medicalcollege@cmcludhiana.in

वेबसाइट: www.cmcludhiana.in

Related News